Taskbucks Kya hai, टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए, Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye, Taskbucks App में अकाउंट कैसे बनाएं, Taskbucks App Download कैसे करें
यदि आप भी Taskbucks App से पैसा कमाना चाहते हैं तब हम इस लेख में आपको बताने वाले हैं कि आप Taskbucks Kya hai और Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye इसके साथ साथ ही इस Taskbucks App में अकाउंट कैसे बनाएं,
Taskbucks App कैसे काम करता है और Taskbucks App Download कैसे करें से सबंधित सभी प्रकार की जानकारी इस आर्टिकल में आपको देने वाले हैं। अतः हमारा आपसे अनुरोध है कि हमारे इस लेख को पूरा अंत तक पढ़ें?
लेख को शुरू करने से पहले हम आपको बता दें कि टास्कबक्स एक ऐप है जिसके माध्यम से लोग पैसा कमाते हैं और हम आपको Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye से पैसे कमाने के और भी कई तरीके बताएंगे।
जोकि अन्य लोगों को नहीं पता है जिसके माध्यम से आप ज्यादा से ज्यादा पैसा कमा सकते हैं और अपनी जीविका को बेहतर बना सकते हैं। इस ऐप के माध्यम से कमाए गए पैसों के आप पेटीएम अकाउंट में भी कर सकते हैं यह कोई scam नहीं है।
अतः यदि अपनी जिंदगी में कुछ करना चाहते हैं और ज्यादा से ज्यादा पैसा कमाना चाहते हैं। इसलिए टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए को पूरा पढ़ें इस लेख में हम Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye in 2023 से संबंधित बताने वाले हैं।
Taskbucks App Details In Hindi
App Category | App Category Mobile Recharge/Earn Money App |
App Review | 9 लॉख से ज्यादा |
अब तक Download | एक करोड़ से ज्यादा |
App Launch | 20 अगस्त 2014 |
रोज की कमाई | 300 से 500 रूपये + |
पैसे कमाने के तरीके | 4 तरीके |
Download Link | यहाँ से डॉउनलोड करें। |
टास्कबक्स ऐप क्या है ? (What is Taskbucks App)
सबसे पहले हम बता दें कि यह Taskbucks App 20 अगस्त 2014 को लांच किया गया था और इसके बाद इस लैब से लगातार लोग रेफर करके भी पैसा कमा रहे हैं। और अपना मोबाइल रिचार्ज भी करा रहे हैं,और इसके साथ साथ गेम खेल के बीच में पैसा कमा रहे हैं।
अब तक खेले गए सभी लोगों का यह अनुभव है कि आप इसके माध्यम से कमाए गए पैसों को तुरंत ही अपने अकाउंट में डाल कर सकते हैं, यदि आप अभी तक कोई ऐसा एप्प ढूढ़ रहे हैं जिसके माध्यम से आप पैसा कमा सकते हैं।
तब हम आपको यह कहेंगे कि एक बार आप Taskbucks App के माध्यम से जरूर कोशिश करें, क्योंकि इस Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye के माध्यम से बताए गए सभी रास्ते बेहतर है और आप बहुत आसानी से पैसा कमा सकते हैं।
यदि आप ऑनलाइन मोबाइल पर बैठे हुए अभी तक ढूंढ रहे थे कि हमें कोई ऐसा ऐप मिले जिससे के माध्यम से हम पैसे कमा सके तब आपकी खोज समाप्त हो चुकी है आप Taskbucks App के माध्यम से बहुत पैसा कमा सकते हैं।
Taskbucks App Download कैसे करे?
यदि आप इस के माध्यम से पैसा कमाना चाहते हैं तब सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड करना होगा। डाउनलोड करने के लिए आपको सिर्फ प्ले स्टोर पर जाना होगा और वहां से आप को Taskbucks App लिखकर सर्च करें।
इसके बाद आपके सामने ये Taskbucks App आ जाएगी। इस ऐप के सामने आपको इंस्टॉल के विकल्प पर क्लिक करना होगा। इसके बाद यह आपके मोबाइल में डाउनलोड हो जाएगा। इसके बाद आप इसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं इसकी सारी जानकारी भी हम अपने इस आर्टिकल में ही दे रहे हैं। इसके लिए आपको पूरा आर्टिकल पढ़ना होगा।
Taskbucks App में Account कैसे बनाए ?
सबसे पहले ऐप को डाउनलोड करें, अब आपको आप अपना इस ऐप में अकाउंट बनाना होगा जिसके लिए आपको एक मोबाइल नंबर और एक ईमेल आईडी की आवश्यकता होगी।
• प्ले स्टोर के माध्यम से सबसे पहले आपको ऐप को ओपन कर लेना होगा, इसके बाद आपको वहां से टर्म एंड कंडीशन के सामने आई एग्री के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
• इसके बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा वहां आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी दर्ज करके नेक्स्ट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
• अब एक पॉपअप खुलेगा जहां पर आपको नंबर दिखाई देगा,वह नंबर इसी मोबाइल में होगा तब आपको यस के विकल्प पर क्लिक करना है और अगर दूसरे मोबाइल में होगा तो No के विकल्प पर क्लिक करना है।
• अब आपको Otp Verify करना होगा, यदि आपने Use के विकल्प पर कि्लक किये है, तो आटोमेटिक वेरिफाई हो जायेगा, इसके अलावा मोबाइल से Otp लेकर यहाँ डालकर वेरिफाई करना होगा।
• इसके बाद “Get Started” के विकल्प पर कि्लक करना होगा, इस तरह आप Taskbucks App में लॉगइन हो जाते है
• यहां से आपको कुछ Add दिखाई देगी। उनको आपको स्किप कर देना है फिर आप इस Taskbucks App का Use करके पैसा कमाना शुरू कर सकते है।
टास्कबक्स ऐप से पैसे कैसे कमाए ? (Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye)
अब हम आपको बताएं कि आप किस प्रकार से इस ऐप को इस्तेमाल करके पैसा कमा सकते हैं। हम आपको कुल मिलाकर 4 तरीकों के बारे में बताएंगे जो कि हमने नीचे दिए हैं, जिनकी मदद से आप पैसा कमा सकते हैं।
1st Method – App Download करके
यदि आपने अपने मोबाइल में इस ऐप को डाउनलोड भी कर लिया है और इसमें खाता भी बना लिया है, अब बारी आती है कि आप इस Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye किस प्रकार पैसे कमा सकते हैं।
तो सबसे पहले आप ऐप को डाउनलोड करके पैसे कमा सकते हैं जैसे ही आप इस ऐप को डाउनलोड करेंगे तब आपको बोनस के रूप में ₹20 मिलते हैं। इस तरह आप ऐप को डाउनलोड कर कर के अकाउंट बनाने से पैसे कमा सकते हैं।
2nd Method – Daily Contest में भाग लेकर
इस TaskBucks App में बहुत से कॉनटेंट होते रहते है जिसमें आप भाग लेकर पैसे जीत सकते है,, लेकिन आपको देखना होगा कौन सा कॉनटेंट कब शुरू होता है फिर उसमें भाग लेना होगा। यदि आप ये Daily Contest जीत जाते है, तब आपको तय किया गया पैसा मिलेगा।
3rd Method – गेम खेलकर
आपको बता दे किTaskBucks App में आपको बहुत सी गेम मिलती है जिसको खेलकर रियल पैसा कमा सकते है , गेम ऑप्शन में जाकर अगल – अलग तरह की गेम्स खेल सकते है, जिसमे जीत कर आप पैसा कमा सकते है।
कोई भी गेम खेलने से पहले उस गेम को समझे और जीते। यहाँ हर एक गेम में अलग पैसा जीतने का मौका मिलता है। कही आप 10 – 20 रूपये जीतते है तो कही पर आप लॉखो भी जीत सकते है।
यहाँ आपको हर एक तरह की गेम मिल जायेगी जैसे – Question Answer करके पैसे कमाने की गेम और भी खेल के पैसे कमाके बहुत हजारो तरह की गेम है। जिसको आप फ्री में और पैसे लगाकर दोनो तरह से खेल सकते है और यहाँ से अच्छा रियल पैसा जीत सकते है।
4th Method – TaskBucks App को रेफर करके
यदि आप अपने साथ अपने दोस्त को भी इस ऐप के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं। तब आप उसको अपनी आईडी के माध्यम से रेफर कर सकते हैं। यदि आप का दोस्त आप के माध्यम से किए गए रेफर पर आईडी बनाता है। तब आपको एक रेफर करने पर ₹50 वाउचर मिलेगा, जिसको आप इस्तेमाल भी कर सकते हैं और आप इसको रियल मनी के तौर पर अपने अकाउंट में निकाल सकते हैं।
TaskBucks App से पैसे कैसे निकाले?
Withdrawal Paytm Wallet – TaskBucks App के पैसे को आप Paytm के माध्यम से निकाल सकते है। इसके लिए आपको अपना Email Id वेरिफाई करना होगा। अब आप पैसा पेटीएम में निकाल सकते है चाहे वह कम से कम 5 रूपया ही क्यो ना हो।
Bill Payment – इस TaskBucks App के माध्यम से आप कोई भी बिल पेमेंट कर सकते है। इस तरह से भी आप इस अप्प के माध्यम से मिले पैसे को Use कर सकते है।
Mobile Recharge – यदि आप पैसे को निकाला नही चाहते है, तब आप अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकते है। रिचार्ज के ऑप्शन में जाकर अपना या किसी मोबाइल नंबर डालकर मोबाइल रिचार्ज कर सकते है।
Contact Details –
यदि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करते हुए कोई भी समस्या आ रही है तब आप हमारे माध्यम से दिए गए ईमेल के माध्यम से अपनी समस्या का समाधान कर सकते हैं। आप अपनी समस्या पर मेल कर सकते हैं। एप्स ईमेल आईडी – Wecare@Taskbucks.Work है।
दोस्तो ऊपर दी गई ईमेल आईडी पर मेल करके आप अपनी समस्या का समाधान कर सकते है, दोस्तो आसा करते है, की टास्कबक्स से पैसे कैसे कमाए ? (Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Taskbucks App Se Paise Kaise Kamaye से संबंधित FAQS
टास्क बक्स ऐप क्या है?
दोस्तो Taskbucks एक ऑनलाइन Recharge/Earn Money App है, कोई भी व्यक्ति Taskbucks ऐप की मदद से ऑनलाइन रेफर करके और रिचार्ज करके पैसे कमा सकता है, इसके अलावा भी टास्क बक्स एप की मदद से पैसे कमाए जा सकते है।
टास्कबक्स असली है या नकली?
दोस्तो टास्कबक्स ट्रस्टेड ऐप है, और यह एक असली ऐप है, आप टास्कबक्स से ऑनलाइन पैसे कमा सकते है।
टास्कबक्स का मालिक कौन है?
टास्कबक्स का मालिक अतुल यादव है, जिनके द्वारा 20 अगस्त 2014 को टास्कबक्स ऐप को लांच किया गया है।
टास्कबक्स ऐप की स्थापना कब हुई?
टास्कबक्स ऐप की स्थापना 20 अगस्त 2014 को अतुल यादव के द्वारा की गई है।