Paytm Postpaid loan: पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले ? (सिर्फ 2 मिनट में)

पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले, Paytm Postpaid loan kaise le, पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है, Eligibility Criteria for Paytm Postpaid Loan, पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे लेते हैं

दोस्तो आप सभी का इस ब्लॉग पोस्ट में स्वागत है, जहां पर आपके लिए एक और उपयोगी जानकारी लेकर आए है, इस लेख में हम आपको पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले (Paytm Postpaid loan kaise le) से जुड़ी हुई जानकारी प्रदान करने वाले है। 

साथ में जानेंगे की पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है, पेटीएम पोस्टपेड का इस्तेमाल कैसे करें, पेटीएम पोस्टपेड से लोन लेने के लिए आवश्यक योग्यता क्या है, और पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे लेते हैं से जुड़ी हुई सभी प्रकार की जानकारी आज हम आपके साथ साझा करने वाले है।

दोस्तो आज के समय में लोन लेना बहुत ही आसान हो गया है, अगर आपके पास मोबाइल फोन है, और आपके पास लोन लेने के लिए सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट हैं तो आप आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन लोन ले सकते हैं, 

दोस्तों वर्तमान समय में ऑनलाइन पर्सनल या बिजनेस लोन लेने के कई सारे प्लेटफार्म है जैसे Navi Personal Loan, KreditBee App, Smartcoin और Moneyview App इन प्रमुख ऐप की मदद से आप आसानी से 10,000 से लेकर 2 लाख तक का लोन ले सकते हैं, 

पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले, Paytm Postpaid loan kaise le, पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है, Eligibility Criteria for Paytm Postpaid Loan, पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे लेते हैं

इन सभी ऐप से लोन लेने के बारे में हम पहले ही बता चुके है, इस लेख में हम आपको पेटीएम पोस्टपेड से लोन कैसे ले संबंधित जानकारी देने वाले है, अगर आप Paytm Postpaid Loan लेना चाहते है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े।

पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है ? (What is Paytm Postpaid Loan in hindi)

दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड लोन एनबीएफसी भागीदारों (आदित्य बिड़ला फाइनेंस लिमिटेड और फुलर्टन इंडिया क्रेडिट कंपनी लिमिटेड) द्वारा दी जाने वाली एक लोन सुविधा है, अगर आप पेटीएम ऐप का इस्तेमाल रेगुलर करते हैं तो आप पेटीएम पोस्टपेड लोन सुविधा का इस्तेमाल कर सकते हैं,

और पेटीएम पोस्टपेड की मदद से पहले लोन ले सकते हैं बाद में उस लोन का भुगतान कर सकते हैं  आप Paytm postpaid service से 60 हज़ार तक का लोन लेकर अगले महीने तक लोन का भुगतान कर सकते है। 

पेटीएम पोस्टपेड से लोन लेने के लिए पहले आपको पेटीएम ऐप को डाउनलोड करके उसमें अपना अकाउंट बनाना होगा जिसके बाद आप पेटीएम पोस्टपेड लोन सुविधा का लाभ ले सकते हैं, इस सेवा को Buy Now, Pay Later सर्विस के नाम से भी जाना जाता है।

Eligibility Criteria for Paytm Postpaid Loan

यह तो हम सभी को पता है की लोन लेने के लिए कंपनी द्वारा कुछ पात्रता बताई जाती है। जिसको पूरा करना सभी लोनधारक के लिए ज़रूरी है। तो हमने आपको पेटीएम पोस्टपेड लोन हेतु पात्रता की जानकारी निम्नलिखित दी है:-

• लोन के लिए आवेदन करने वाला व्यक्ति भारत का स्थाई नागरिक होना चाहिए। 

• इसके साथ ही आपके पास ओरिजनल आधार कार्ड एवं पेन कार्ड भी होना चाहिए। 

• Paytm Postpaid Loan लेने के लिए एक बैंक खाता एवं आवश्यक दस्तावेज़ ज़रूर होने चाहिए। 

• यह भी ज़रूरी है की आपके पास एक सोर्स इनकम भी हो। ताकि आप आसानी से उस लोन अमाउंट का भुगतान समय पर कर सके।  

• इसके साथ ही Cibil score 750+ होना चाहिए। 

• जिस जगह से आप सम्बंधित है। उस समय इसकी सर्विस अवेलेबल होनी चाहिए।

• आवेदकर्ताओं के पास एक स्मार्टफोन हो तथा उसमें एक स्टेबल इंटरनेट कनेक्शन होना भी ज़रूरी है।

• आपको यह भी बता दें की इस सेवा का लाभ वही व्यक्ति लेने के पात्र है। जोकि पेटीएम एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते है।

आवश्यक दस्तावेज 

सभी इच्छुक आवेदक कर्ताओं के पास Paytm Postpaid Loan हेतु आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज़ होने चाहिए। जोकि इस प्रकार है:-

  • पैन कार्ड। 
  • आधार कार्ड। 
  • जिस समय आप लोन ले। उस समय का आपके पास फोटो होना चाहिए। 
  • इसके साथ ही आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना चाहिए।

पेटीएम पोस्टपेड कैसे एक्टिवेट करें ?

दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड लोन सुविधा को एक्टिवेट करना काफी ज्यादा आसान है, आप आसानी से इस सुविधा को एक्टिवेट कर सकते है, जिसके लिए आपको निम्नलिखित स्टेप फॉलो करने होंगे –

• अगर आप पेटीएम पोस्टपेड को एक्टिव करवाना चाहते है। तो पहले आपको अपने स्मार्टफोन में Paytm Aplication को डाउनलोड करना होगा। 

• जिसके बाद अब आपको Paytm App में paytm postpaid के नाम से विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 

• क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। जिसमे आपको पैन कार्ड डिटेल पूछी जाएगी और आपका क्रेडिट स्कोर चेक किया जायेगा। 

• इसके बाद आपको सक्सेसफुल का ईमेल आएगा और साथ ही आपकी लिमिट भी दिखाई देगी।

• उसके बाद आप paytm postpaid को महीने की पहली तारीख को एक्टिवेट करेंगे। जिससे आपको पूरे 37 दिनों तक का समय मिल जाएगा।

यह भी पढ़े:

Paytm Postpaid Charges In Hindi

आप सभी को बता दें की पेटीएम पोस्टपेड का कोई भी चार्ज नहीं है। अगर आप Paytm LITE या Paytm MINI यूजर हैं। तो आपको 1% से 3% तक का चार्ज और साथ ही GST का चार्ज करना होगा। यह चार्जेज आपके paytm postpaid के होने वाले ट्रांज़ैक्शन पर निर्भर करते हैं,

कि आपने किस सेवा के लिए कितना paytm postpaid इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही आप महीने की 7 तारीख तक Paytm Postpaid का बिल नहीं भरते हैं। तो आपको कुछ लेट फीस का भुगतान करना होगा, ऐसे में पेटीएम पोस्टपेड लोन को समय पर भरे, ताकि लेट फीस से बच सके।

पेटीएम पोस्टपेड का भुगतान कैसे करें?

आप सभी को Paytm postpaid बिल पेमेंट करने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करना होगा। जोकि इस प्रकार है:-

स्टेप -1 सर्वप्रथम आपको अपने फॉर्म में पेटीएम खोलना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। 

स्टेप -2 इस पेज पर आपको postpaid का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 

स्टेप -3 उसके बाद एक नए पेज के साथ स्क्रीन पर लिमिट प्रदर्शित हो जाएगी। जिसमे आपके द्वारा खर्च किया गया अमाउंट तथा बचा हुआ अमाउंट दिखाया जाएगा।

स्टेप -4 इसके साथ ही इसी पेज पर आपको pay का एक बटन भी दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 

स्टेप -5 इस तरह आप बहुत आसानी से अपने मनचाहे पेमेंट कर सकते हैं।

पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले ? (Paytm Postpaid loan kaise le) 

दोस्तो अगर आप Paytm Postpaid Loan लेने के लिए इच्छुक है, तो हम आपको बताना चाहेंगे की आप आसानी से पेटीएम पोस्टपेड लोन ले सकते है, इस ऐप से आप 1 हजार से लेकर 60 हजार के बीच लोन ले सकते है, इस लोन को आप 37 दिनो के लिए ले सकते है, 

पेटीएम पोस्टपेड से लोन लेने के लिए आपका सिबिल स्कोर सबसे ज्यादा मायने रखता है, अगर आपका सिबिल स्कोर अच्छा है, तो आपको लोन लेने में ज्यादा समस्या नही आने वाली है, आइए लोन के लिए आवेदन करने की प्रिक्रिया जानते है –

स्टेप -1 सर्वप्रथम आपको अपने स्मार्टफोन में Paytm एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। जिसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा। 

स्टेप -2 वेबसाइट के होमपेज पर आपको postpaid का विकल्प दिखाई देगा। जिसपर आपको क्लिक करना होगा। 

स्टेप -3 क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म खुल जाएगा। जिसमे आपको मांगी गई जानकारियों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा। 

स्टेप -4 सभी जानकारी भरने के बाद आपको activate के विकल्प पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको लिमिट दिखाया जाएगा। 

स्टेप -5 यह लिमिट 1000/- से 60,000/- तक हो सकता है। जिसको आप इस्तेमाल कर सकते है। 

स्टेप -6 अब आपको नीचे नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा, उसके बाद आपको KYC कंप्लीट करनी है। आपको अपनी KYC में live सेल्फी अपलोड करनी है।

स्टेप -7 उसके बाद अगले पेज पर फिर से सारी डिटेल्स प्रदर्शित की जाएगी। जिसमे नीचे आपको activate के बटन पर क्लिक करना होगा, क्लिक करते ही आपका यह पोस्टपेड लिमिट एक्टिव हो जाएगा। जिसका आप इस्तेमाल कर सकते है। 

दोस्तो इस प्रकार से आप बहुत आसानी सफलतापूर्वक Paytm Postpaid loan के लिए आवेदन कर सकते है, और पेटीएम पोस्टपेड की मदद से 1 हजार से लेकर 60 हजार तक लोन ले सकते है, इस लोन को Buy Now Pay Later के नाम से जाना जाता है।

Paytm postpaid कैसे बंद करें?

यदि आप पेटीएम पोस्टपेड सर्विस को बंद करना चाहते है। तो बहुत आसानी से कर सकते है। क्यूंकि इसको शुरू या बंद करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना पड़ता है। यदि आप इसको बंद करना चाह रहें है। तो उसके लिए आप Paytm पोस्टपेड में जाकर कांटेक्ट अस पर क्लिक कर देना, 

जिसके बाद Paytm Postpaid के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जहां पर आपको Close Paytm Postpaid Loan वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है, जिसके बाद अपने आप ही यह Paytm Postpaid सर्विस बंद हो जाएगी।  

Paytm Postpaid customer care

यदि ग्राहकों को Paytm postpaid loan से संबंधित कोई और जानकारी प्राप्त करनी हो। तो आप 01204456456 हेल्पलाइन नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

इसके साथ ही आप कमेंट के माध्यम से अपना प्रश्न भी पूछ सकते है। दोस्तो आसा करते है, की पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले (Paytm Postpaid loan kaise le) से जुड़ी हुई यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।

यह भी पढ़े :

पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है?

दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड लोन एक प्रकार का Pay Later Loan होता है, इसमें पेटीएम पोस्टपेड की मदद से आपको 30 से 40 दिनो के लिए 1 हजार से लेकर 60 हजार रुपए के बीच की लिमिट दी जाती है, जिसका आप हमेशा जरूरत के समय पर इस्तेमाल कर सकते है, और अगले महीने उन पैसों को जमा कर सकते है।

मैं अपना पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे चुका सकता हूं?

दोस्तो पेटीएम पोस्टपेड लोन चुकाने का ऑप्शन भी आपको पेटीएम के होम पेज पर दिखाई देगा, इस लोन को आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग के माध्यम से चुका सकते है।

क्या पेटीएम पोस्टपेड का कोई शुल्क है?

दोस्तो वैसे तो पेटीएम पोस्टपेड सेवा एक्टिवेट करने का तो कोई चार्ज नहीं लगता है, लेकिन अगर आप इससे कोई पैसे उधार लेते हो, तो आपको 1% से लेकर 3% के बीच का मामूली शुल्क जरूर देना होगा, यह 37 दिनो के लोन के लिए इतना शुल्क लिया जाता है, अगर आप इन 37 दिनो में लोन का भुगतान नहीं करते है, तो आपको अतिरिक्त लेट फीस देनी होगी।

क्या हम पेटीएम पोस्टपेड से क्रेडिट कार्ड बिल का भुगतान कर सकते हैं?

नहीं।

पेटीएम पोस्टपेड लिमिट को बैंक अकाउंट में कैसे ट्रांसफर करें?

पेटीएम पोस्टपेड लिमिट को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने का एक ही तरीका है, किसी भी Grocery Stores पर जाकर पेमेंट करें, और उस पेमेंट की दुकानदार से आप ऑनलाइन या ऑफलाइन ले सकते है।

पेटीएम से लोन कैसे लेते हैं ?

दोस्तो पेटीएम से लोन लेने के लिए आपको पेटीएम ऐप को इंस्टॉल करके इसके लोन ऑप्शन पर जाना होगा, जिसके बाद आपका पैन कार्ड नंबर डालना होगा, अब पहले आपका सिबिल स्कोर चेक किया जायेगा, अगर आपका सिबिल स्कोर 750 से ऊपर है, और आपकी सैलरी 20 हजार से अधिक है तो ही आप इससे लोन ले सकते है।

निष्कर्ष: Paytm Postpaid Loan Kaise Le

आसा करते है, की आप सभी दोस्तो को पेटीएम पोस्टपेड लोन कैसे ले (Paytm Postpaid loan kaise le) से जुड़ी हुई यह जानकारी पसंद आई होगी, इस लेख में हमारे द्वारा पेटीएम पोस्टपेड लोन क्या है से जुड़ी हुई जानकारी दी गई है,
 
अगर यह जानकारी आपको पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तो तक अवश्य साझा करें, और ऐसी ही जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top