एफडी कितने साल में डबल होती है ? जाने एफडी में पैसा डबल होने का फॉर्मूला क्या है

एफडी कितने साल में डबल होती है, FD Kitne Sal Me Saal Double Hoti hai, एफडी क्या होती है, एफडी का पैसा कितने दिन में डबल होता है, FD में पैसा दोगुना करने के लिए कितना समय चाहिए

आप सभी का इस पोस्ट में स्वागत है, जहां पर हम आपको एक महत्वपूर्ण जानकारी देने वाले है, इस पोस्ट में हम एफडी कितने साल में डबल होती है (FD Kitne Sal Me Saal Double Hoti hai) से संबंधित जानकारी देने वाले है। 
 
दोस्तो वर्तमान समय में निवेश ही एक ऐसा जरिया है, जिसकी मदद से आप अपने पैसो खर्च होने से बचा सकते है या फिर अपने पैसे से पैसा कमा सकते है, आज के समय में निवेश करने के लिए अलग अलग विकल्प मौजूद है, जिनमे आप अपना पैसा निवेश कर सकते है, 
 
जैसे स्टॉक मार्केट, म्यूचुअल फंड और एफडी। इन सभी में से सबसे ज्यादा सुरक्षित विकल्प एफडी माना जाता है, क्योंकि एफडी में आपको एक नियमित ब्याज मिलता है, और एफडी में बिलकुल भी रिस्क नहीं होता है, आप सावधि जमा (FD) में अपना पैसा निवेश करने की योजना बना रहे हैं।
एफडी कितने साल में डबल होती है, FD Kitne Sal Me Saal Double Hoti hai, एफडी क्या होती है, एफडी का पैसा कितने दिन में डबल होता है, FD में पैसा दोगुना करने के लिए कितना समय चाहिए
लेकिन आप जानना चाहते है की एफडी में आपके पैसे को बढ़ने में कितना समय लगेगा, या फिर एफडीएफडी का पैसा कितने दिन में डबल होता है, तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको एफडी क्या होती है और एफडी कितने साल में डबल होती है से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी देने वाले है।
 

एफडी क्या होती है ? (What Is FD In Hindi)

दोस्तो एफडी का पूरा नाम Fixed Deposit (फिक्स्ड डिपॉजिट) होता है, फिक्स्ड डिपॉजिट भारत में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है, फिक्स्ड डिपॉजिट एक गारंटेड रिटर्न के साथ सबसे कम झोकिम वाले विकल्प में से एक है।
 
दोस्तो एफडी बैंकों और अन्य वित्तीय संस्थानों द्वारा पेश किया जाता है, एफडी कुछ वर्षो के लिए एक निश्चित निवेश पर एक निश्चित ब्याज दर प्रदान करता है, अगर आप अपने पैसों को सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते है, चाहे आपको रिटर्न थोड़ा कम मिले, 
 
तो ऐसे में एफडी आपके लिए सबसे बेहतर विकल्प साबित हो सकता है, जैसा की आपको हमारे द्वारा बताया गया है की एफडी में रिटर्न थोड़ा कम मिलता है, तो ऐसे में एफडी में पैसा डबल करने के लिए आपको थोड़े लोआंबे समय के लिए निवेश करना होगा, आइए अब जानते है की एफडी कितने साल में डबल होती है।
 

एफडी कितने साल में डबल होती है? (FD Kitne Sal Me Saal Double Hoti hai)

दोस्तो आपके इस प्रश्न का जवाब जिस बैंक या वित्तीय संस्थान में आप एफडी निवेश करेंगे, उस बैंक या वित्तीय संस्थान के द्वारा दी जाने वाली ब्याज दर पर निर्भर करता है, इसको सरल शब्दों में समझा जाए तो जितना अधिक बैंक आपको ब्याज देगी, उतने ही कम समय में आपका पैसा एफडी में डबल हो जायेगा।
 
उदाहरण के लिए कोई बैंक एफडी पर 6% का ब्याज दे रही है, तो आपका पैसा 12 साल में डबल होगा, वही अगर बैंक आपको एफडी पर 7% का ब्याज दे रही है, तो 10 साल 2 महीने में आपका पैसा डबल होगा, इसके अलावा अगर बैंक एफडी पर 8% का ब्याज दे रही है, तो 9 सालो में आपका पैसा डबल होगा।
 
अगर इसे सरल शब्दों में समझा जाए तो जो बैंक आपको सबसे अधिक एफडी पर ब्याज दर दे रही है, उसी बैंक में आपको निवेश करना चाहिए, क्योंकि जितना अधिक ब्याज होगा, एफडी का पैसा डबल होने में उतना ही कम समय लगेगा, इस प्रकार से अगर आप 1 लाख रुपए की एफडी करते है और बैंक आपको 7% ब्याज देती है, तो 1 लाख से 2 लाख होने में 10 साल 2 महीने का समय लगेगा।
 

एफडी में पैसा डबल होने का फॉर्मूला 

दोस्तो एफडी में पैसा डबल होने का एक फॉर्मूला भी है, जोकि इस प्रकार है, 72/ब्याज दर = पैसा डबल होने का समय।
  • 72/6% ब्याज पर= 12 साल में पैसा डबल होगा
  • 72/6.5% ब्याज पर= 11 साल में पैसा डबल होगा।
  • 72/7% ब्याज पर=10.2 साल में पैसा डबल होगा।
  • 72/7.5% ब्याज पर= 9.6 साल में पैसा डबल होगा।
  • 72/8% ब्याज पर= 9 साल में पैसा डबल होगा।
दोस्तो अगर आपको एफडी कितने साल में डबल होती है, से जुड़ी हुई बिलकुल भी जानकारी नहीं है, तो आप इस फॉर्मूला का इस्तेमाल कर सकते है, इसकी मदद से आप पैसे डबल होने का सही समय प्राप्त कर सकते है।
 
इसके लिए आपको सबसे पहले बैंक के द्वारा एफडी पर दिए जाने वाली ब्याज दर का भाग 72 में देना है, जिसके बाद आपको समय की अवधि का पता चल जायेगा, उदहारण के लिए 72/ बैंक ब्याज दर 7% = 10 साल 2 महीने, अर्थात 7% ब्याज दर के हिसाब से पैसा डबल करने में आपको 10 साल 2 महीने लग जायेंगे।
 

एफडी कितने प्रकार की होती है ?

दोस्तो भारत में विभिन्न वित्तीय संस्थानों पर विभिन्न प्रकार की एफडी जमा उपलब्ध है, हालांकि एफडी की दो प्रमुख प्रकार की श्रेणियां होती है, संचयी और गैर-संचयी इन दोनो में ब्याज दर समान होता है, संचयी एफडी में किए गए निवेश को समय अवधि पर ही परिपक्वता होने पर भुगतान किया जाता है।
 
जबकि गैर-संचयी एफडी में किए गए निवेश को समय अवधि के पहले भी निकाल सकते है, इस दौरान ब्याज की राशि को मासिक, त्रैमासिक, या अर्धवार्षिक आधार पर निकाल सकते है, इसके आलावा अगर देखा जाए तो 6 प्रमुख प्रकार की एफडी होती है, जोकि इस प्रकार है –
  • Standard Fixed Deposits
  • Tax Saving Fixed Deposits
  • Special Fixed Deposits
  • Regular Income Fixed Deposits
  • Senior Citizen Fixed Deposit
  • Flexi Fixed Deposit

FD अकाउंट में कम ब्याज दर का कारण 

दोस्तो एफडी अकाउंट में कम ब्याज दरों के पीछे का मुख्य कारण भारतीय रिजर्व बैंक में द्वारा रेपो रेट में कमी है, रेपो रेट वह दर है, जिसपर भारतीय रिजर्व बैंक वाणिज्यिक बैंकों को उधार देता है। इस दर में कोई भी परिवर्तन होने पर FD और इसके अलावा अन्य सभी उधार और ब्याज दरों में बदलाव होता है।
 
इसके अलावा एफड अकाउंट में ब्याज कम होने के और भी कई सारे कारण हैं जैसे कि बढ़ती हुई महंगाई, मुद्रास्फीति का घटना, कम ब्याज दरों पर लोन देना यह सभी कारण है, जिसके कारण एफडी अकाउंट में ब्याज दर कम होता है, क्योंकि मुद्रास्फीति घटने के कारण सावधि जमा पर ब्याज दरें भी घटती हैं।
 

FD डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज देने वाली बैंक

दोस्तो FD डिपॉजिट पर सबसे ज्यादा ब्याज दर देने वाली बैंक निम्नलिखित है – 
Bank FD Names General Citizens (p.a.) Senior Citizens (p.a)
State Bank of India FD 3.00% – 7.10% 3.50% – 7.60%
ICICI Bank FD 3.00% – 7.10% 3.50% – 7.60%
HDFC Bank FD 3.00% – 7.10% 3.50% – 7.75%
Kotak Mahindra Bank FD 2.75% – 7.20% 3.25% – 7.70%
IDBI Bank 3.50% – 7.80% 4.00% – 7.65%
RBL Bank FD 3.00% – 7.10% 3.50% – 8.30%
KVB Bank FD 4.00% – 7.50% 5.90% – 8.00%

एफडी में निवेश करने के फायदे 

दोस्तो एफडी (फिक्स्ड डिपॉजिट) में निवेश करने के कई सारे फायदे है, जोकि निम्नलिखित है –
  1. गारंटेड रिटर्न: दोस्तो एफडी में निवेश करने पर रिटर्न चाहे आपको थोड़ा कम मिले, लेकिन एफडी में निवेश करने पर आपको गारंटेड रिटर्न मिलता है।
  2. कम जोखिम: दोस्तो वर्तमान समय में जितने भी निवेश विकल्प मौजूद है उनमें से सबसे कम झोकिम वाला विकल्प एफडी ही है।
  3. लोन लेने में आसानी: दोस्तो अगर आप किसी भी बैंक ने एफडी करवाते है, तो आप उसी बैंक से बहुत ही कम इंटरेस्ट पर आसानी से लोन ले सकते है।
  4. चक्रवृद्धि ब्याज: कुछ मामलों में, एफडी चक्रवृद्धि ब्याज का विकल्प भी देता है, अर्थात आपको मूल राशि के साथ ब्याज पर भी ब्याज मिलता है।
  5. आसानी से सुलभ: दोस्तो आप एफडी आसानी से करवा भी सकते है, और आप एफडी आसानी से तोड़ भी सकते है, इसकी प्रोसेस बहुत ही सरल होती है।
  6. नियमित आय: कई निवेशक एफडी का विकल्प इसलिए भी चुनते है, क्योंकि एफडी में नियमित रिटर्न मिलता है, अर्थात आपको नियमित रूप से सालाना ब्याज की राशि प्राप्त होगी।
  7. उच्च ब्याज दरें: आमतौर पर एफडी का रिटर्न बचत खाते के रिटर्न से अधिक होता है।
दोस्तो एफडी में निवेश करने पर आपको यह कुछ फायदे मिल सकते है, इसके अलावा म्यूचुअल फंड भी एक अच्छा ऑप्शन है, अगर आप किसी भी प्रकार का रिस्क नहीं लेना चाहते है, तो एफडी आपके लिए सही मायने में सही है, उम्मीद है की एफडी कितने साल में डबल होती है और एफडी क्या होती है से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
 

एफडी कितने साल में डबल होती है से संबंधित FAQS

बैंक में पैसा डबल कितने दिन में होता है?

बैंक में पैसा डबल होने का एक फॉर्मूला है, जिसकी मदद से आप पता कर सकते है, की बैंक में पैसा डबल कितने दिनों में होता है, उदाहरण के लिए आपकी बैंक एफडी पर 7% का ब्याज दे रही है, तो 72/7 के हिसाब से 72 में 7 का भाग देने पर 10 साल 2 महीने का समय आता है, अगर बैंक 8% का ब्याज दे रही है, तो 72/8 = 9 सालो में पैसा डबल होगा।

भारतीय स्टेट बैंक में पैसा कितने साल में डबल होता है?

दोस्तो भारतीय स्टेट बैंक वर्तमान समय में एफडी पर 7% का ब्याज दे रही है, अगर आप 1 लाख रुपए निवेश करते है, तो एक साल का 7000 ब्याज होगा, इस हिसाब से अगर आप अपने पैसे को डबल करना चाहते है, तो 72/7= 10 साल 3 महीने का समय लगेगा, इस समय अवधि में आपका 1 लाख 2 लाख हो जायेगा।

बैंक ऑफ बड़ौदा में कितने साल में पैसा डबल होता है?

बैंक ऑफ बड़ौदा एफडी पर 6.5% का ब्याज देती है, इस ब्याज दर के हिसाब से आपकी एफडी जमा को डबल होने में लगभग 11 साल लग सकता है।

निस्कर्ष :

दोस्तो आसा करते है की आपको एफडी कितने साल में डबल होती है (FD Kitne Sal Me Saal Double Hoti hai) से संबंधित इस लेख में विभिन्न प्रकार की जानकारी दी गई है, अगर आपको एफडी क्या होती है से संबंधित यह जानकारी पसंद आई हो तो इसे अपने दोस्तों तक अवश्य साझा करें, 
 
और अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमें कमेंट के माध्यम से बता सकते है, इसके अलावा ऐसी ही और भी महत्वपूर्ण जानकारी पाने के लिए हमारे साथ जुड़े रहे।
 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top