Binance क्या है, Binance Kya Hai In Hindi, Binance App Details In Hindi, How to use Binance in Hindi, What Is Binance in Hindi, Binance ka Malik kaun hai,
दोस्तो आप सभी का स्वागत है, आज की हमारी इस ब्लॉग पोस्ट में जहां पर हम Binance Kya Hai In Hindi (Binance App Details In Hindi) के बारे में बात करने वाले है।
साथ में जानेंगे की How to use Binance in Hindi, Binance ka Malik kaun hai और Binance क्या है, से जुड़ी हुई तमाम जानकारी आज के इस लेख में हम आपको देने वाले है।
हेलो दोस्तों, जैसा की आप जानते है की आज के ज़माने में लोग ट्रेडिंग के द्वारा पैसा कमाना चाहते है। और अगर ट्रेडिंग की बात की जाये तो क्रिप्टो में ट्रेड करना लोगो की लोगप्रियता बन गयी है। दोस्तों क्रिप्टो में बहुत से लोग इन्वेस्ट करना पसंद करते है।
क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज एक डिजिटल प्लेटफॉर्म होता है जहां पर आप किसी भी क्रिप्टोकरेंसी को दूसरी करेंसी या क्रिप्टोकरेंसी के साथ ट्रेड कर सकते हैं। ये प्लेटफॉर्म बायर्स और सेलर्स को एक दूसरे से कनेक्ट करता है और उन्हें एक्सचेंज रेट के हिसाब से क्रिप्टोकरेंसी का खरीदने या बेचने का मौका देता है।
आपको बता दे की ऐसे बहुत सारे क्रिप्टोकररेंसी एक्सचेंज प्लेटफार्म गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जहा आप आसानी से क्रिप्टो को खरीद और बेच सकते है। दोस्तों Binance एप्लीकेशन उन्ही में से एक है जो आपको बहुत सरे फीचर्स के साथ क्रिप्टोकरेन्सी को खरीदने और बेचने के सुविधा देता है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम आपको Binance एप्लीकेशन के बारे में जानकारी देंगे। Binance app के बारे में जानने के लिए हमारे साथ इस पोस्ट में बने रहिएगा। तो चलिए बिना देर किये जानते है Binance Kya Hai In Hindi.
Binance क्या है? (Binance Kya Hai In Hindi)
Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो दुनिया भर में बहुत लोकप्रिय है। यह 2017 में चीन से शुरू हुआ था और अब यह मानव अधिकारों के समर्थन में मल्टी-जुरिसडिक्शनल कंपनी बन गया है। Binance एक ऐसी प्लेटफ़ॉर्म है जिसमें आप क्रिप्टो टोकन को खरीद और बेच सकते हैं और अन्य टोकन भी ट्रेड कर सकते हैं।
इसके अलावा, यह अन्य क्रिप्टो सेवाओं जैसे कि लोन, ट्रेडिंग और स्टेकिंग भी प्रदान करता है, इसमें विभिन्न क्रिप्टोकरेंसी उपलब्ध होती हैं, जिनमें बिटक्वाइन, एथरियम, बिटक्वाइन कैश, लाइटकॉइन, रिपल, बीटीसी, ट्रोन, डैश, नेओ, इओटा आदि शामिल हैं।
Binance डिस्ट्रिब्यूटेड ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित डिजिटल मुद्रा ट्रेडिंग प्लेटफार्म है जिसमें विभिन्न प्रकार की cryptocurrency के लिए खरीद और बिक्री की जाती है। Binance एक्सचेंज आसानी से उपयोग किया जा सकता है,
और इसमें उपयोगकर्ताओं के लिए विभिन्न टूल उपलब्ध होते हैं, Binance दुनिया की सबसे बड़ी cryptocurrency Exchanges में से एक है, जो लाखों उपयोगकर्ताओं को उनकी ट्रेडिंग की आवश्यकताओं के अनुसार विभिन्न cryptocurrency प्रदान करता है।
Binance ने अपने टोकन Binance Coin (BNB) को भी जारी किया है, जो उपयोगकर्ताओं को विभिन्न वित्तीय लेनदेन के लिए भुगतान करने की सुविधा देता है, आइए अब जानते है, की Binance ऐप का मालिक कौन है।
Binance ऐप का मालिक कौन है?
इसके संस्थापक और सीईओ “Changpeng Zhao” हैं। Binance ऐप का मालिक “Binance Holdings Limited” है। यह एक विश्वसनीय और लोकप्रिय cryptocurrency एक्सचेंज है जो 2017 में चीन में स्थापित किया गया था। Binance दुनिया भर में क्रिप्टो करेंसी ट्रेडिंग और वॉलेट सेवाएं प्रदान करता है।
Binance App के फीचर्स क्या है?
दोस्तों Binance एक प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज एप्प है। Binance के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाएं निम्नलिखित हैं:
● वॉलेट समर्थन: Binance के द्वारा समर्थित वॉलेट में आप बिटकॉइन, एथेरियम, रिपल और अन्य डिजिटल धन जमा कर सकते हैं।
● ट्रेडिंग: आप Binance के माध्यम से बहुत सारी मुद्राओं का ट्रेड कर सकते हैं, जिसमें बिटकॉइन, एथेरियम, लाइटकॉइन, रिपल और अन्य मुद्राएं शामिल हैं।
● ट्रांसफर: Binance के द्वारा, आप एक से अधिक वॉलेट के बीच अपने क्रिप्टो करेंसी को ट्रांसफर कर सकते हैं।
● बेहतरीन सुरक्षा: Binance के प्रयोगकर्ताओं की सुरक्षा बढ़ाने के लिए binance app विभिन्न सुरक्षा सुविधाएं प्रदान करता है, जैसे कि डेटा एन्क्रिप्शन, साइबर सुरक्षा और अन्य तकनीकी सुरक्षा के साथ खातों के लिए SMS और Google अधिकृतीकरण जैसी अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करता है।
Binance App पर ट्रेडिंग कैसे करें?
Binance एक ऑनलाइन क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो क्रिप्टोकरेंसी की ट्रेडिंग करने की सुविधा प्रदान करता है। इसका ऐप भी उपलब्ध है जिसका उपयोग करके आप आसानी से क्रिप्टोकरेंसी ट्रेड कर सकते हैं। निम्नलिखित चरणों का पालन करके आप Binance ऐप पर ट्रेडिंग कर सकते हैं:
● Binance एप्लिकेशन को प्लेस्टोर से डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं।
● अपने अकाउंट पर लॉग इन करें।
● अब “ट्रेडिंग” विकल्प को चुनें। यह आपको उपलब्ध मार्केट विवरणों की सूची दी जाएगी।
● अब आप अपनी पसंदीदा क्रिप्टोकरेंसी को सेलेक्ट कर सकते हैं। सेलेक्ट करने के बाद, आपको उस विवरण पेज पर ले जाया जायेगा जिसमें आप अपने विवरणों और अन्य विवरणों को देख सकते हैं।
● अपनी खरीद/बेच आर्डर दर्ज कर सकते है। दोस्तों आप खरीद या बेच ऑर्डर पर क्लिक करके आर्डर दर्ज कर सकते हैं।
● आप अपने खरीद/बेच आर्डर की स्थिति की जांच कर सकते हैं और उन्हें रिवाइज्ड या रद्द भी कर सकते हैं।
Binance के लिए आवश्यक दस्तावेज?
Binance ऐप में खाता बनाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता हो सकती है।
● पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस: इन दस्तावेजों के माध्यम से आपकी पहचान प्रमाणित की जाती है। आपका पासपोर्ट या ड्राइविंग लाइसेंस मान्य होना चाहिए और आपके नाम के साथ आपकी फोटो भी होनी चाहिए।
● आधार कार्ड: आपके खाते की पुष्टि के लिए आधार कार्ड या किसी अन्य सरकारी पहचान पत्र की आवश्यकता हो सकती है।
● बैंक खाता की जानकारी: आपको बैंक खाते के बारे में जानकारी देनी होगी जैसे कि खाता संख्या, बैंक का नाम और शाखा का पता। यह जरूरी है ताकि आप अपने खाते से संबंधित लेनदेन कर सकें।
● फोटो: आपको अपनी पासस्पॉर्ट सिज़व फोटो भी सबमिट करवानी होगी।
Binance App Download कैसे करें?
Binance ऐप डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
● सबसे पहले अपने स्मार्टफोन के एप्प स्टोर (प्लेस्टोर) में जाएं।
● ऐप स्टोर में खोज बार में “Binance” टाइप करें और एंटर दबाएं।
● एप्प को ढूँढें और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।
● एप्लिकेशन को डाउनलोड करने के बाद, अपने खाते को लॉगइन करें या अगर आपके पास खाता नहीं है, तो एक नया अकाउंट बनाएं।
इस प्रक्रिया के दौरान, यदि आपके पास कोई समस्या आती है तो आप बाइनेंस के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऐप के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
Binance ऐप में एकाउंट कैसे बनाये?
Binance एप्प में एकाउंट बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप -1 अपने मोबाइल डिवाइस में Binance एप्प डाउनलोड करें और उसे ओपन करें।
स्टेप -2 स्क्रीन में दिखाई देने वाले “Register” विकल्प पर क्लिक करें।
स्टेप -3 अपना ईमेल, पता और पासवर्ड दर्ज करें।
स्टेप -4 एक बार फिर से पासवर्ड दर्ज करें और “Register” पर क्लिक करें।
स्टेप -5 एक अनुशंसित सुरक्षा स्तर चुनें और “Create Account” पर क्लिक करें।
स्टेप -6 आपके द्वारा दर्ज किए गए ईमेल पते पर एक OTP (एक बार का पासवर्ड) भेजा जाएगा। इसे दर्ज करें और “Verify” पर क्लिक करें।
स्टेप -7 आपका अकाउंट बन गया है। अब आप binance में अपनी क्रिप्टो ट्रेडिंग की शुरवात कर सकते है।
Binance में फण्ड डिपोज़िट कैसे करे?
Binance में फंड डिपोज़िट करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप -1 सबसे पहले आप अपना binance एप्लीकेशन को ओपन कर लीजिये।
स्टेप -2 होम के विकल्प पर क्लिक करे।
स्टेप -3 उसके बाद P2P ट्रेडिंग पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप -4 buy में क्लिक कर लीजिये।
स्टेप -5 अब USDT पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप -6 फ़िल्टर के विकल्प को सेलेक्ट कर लीजिये। और अपने फण्ड के हिसाब से सेलर को फ़िल्टर कीजिये और अमाउंट ऐड करके कन्फर्म कर लीजिये। आप UPI , बैंक ट्रांसफर और फण्ड ट्रांसफर से भी ट्रांसफर कर सकते है।
स्टेप -7 अब उसे सेलेक्ट कर लीजिये जिसे आप buy करना चाहते है, buy के विकल्प पर क्लिक कर लीजिये। अब पेमेंट मेथड सेलेक्ट करे।
स्टेप -8 अगर आप UPI से पेमेंट करते है तो पेमेंट करने के बाद उसका स्क्रीशॉट उन्हें भेज दीजिये। भेजने के बाद आपको कुछ टाइम इंतज़ार करना होगा। कुछ टाइम के बाद आपका अमाउंट रिलीज़ कर दिया जाता है।
स्टेप -9 अब आप फंडिंग में जाकर अपना फण्ड देख सकते है और इसको स्पॉट वॉलेट में ट्रांसफर कर सकते है। स्पॉट वॉलेट में ट्रांसफर करने के लिए आपको ट्रांसफर में जाकर फंडिंग से स्पॉट के विकल्प को सेलेक्ट करने के बाद USDT को सेलेक्ट करना है। और उसके बाद कन्फर्म ट्रांसफर करना है।
स्टेप -10 अब आप उन फण्ड की मदद से ट्रेडिंग कर सकते है।
नोट – ध्यान दें कि Binance अकाउंट में फंड डिपोज़िट करने से पहले, आपको अपने देश या क्षेत्र के लिए लागू प्रावधानों और नियमों को जांचना चाहिए। आपके द्वारा सिलेक्टेड विधि के लिए भी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ें और समझें।
Binance App पर आर्डर प्लेस कैसे करें?
Binance में आर्डर प्लेस करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप -1 सबसे पहले, Binance एप्प पर जाएं और अपने अकाउंट में लॉगिन करें।
स्टेप -2 ट्रेडिंग विंडो में, आप अपनी पसंद की क्रिप्टोकरेंसी चुनें।
स्टेप -3 अब, नीचे ट्रेडिंग विंडो में, “Buy” या “Sell” विकल्प का चयन करें।
स्टेप -4 आपके विकल्प के अनुसार, आपको एक ऑर्डर बुकिंग विंडो मिलेगी।
स्टेप -5 यदि आप खरीदारी करना चाहते हैं, तो बुकिंग विंडो में “Limit” या “Market” आदेश चुनें।
स्टेप -6 अपने आदेश की राशि और मूल्य को दर्ज करें और अपने ट्रेडिंग पासवर्ड को दर्ज करें।
स्टेप -7 अंत में, “Buy” या “Sell” आदेश पर क्लिक करें और आपका आर्डर बुक कर दिया जाएगा।
नोट – ध्यान दें कि आपको बाजार मूल्य से अधिक मूल्य दर्ज करने पर “Limit” आदेश चुनना चाहिए। एक बार जब आपका आर्डर बुक हो जाता है, तो आप उसे अपने Binance वॉलेट में देख सकते हैं।
Binance से फण्ड विड्रॉल कैसे करे?
विथड्रॉ की गई फंड की प्रति लेनदेन के लिए शुल्क लग सकता है। यह शुल्क विभिन्न क्रिप्टो करेंसी और उनके प्रति वित्तीय निकास की आवश्यकताओं पर निर्भर करता है। दोस्तों, Binance से फंड निकालने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:
स्टेप – 1 Binance एप्प को ओपन कर लीजिये।
स्टेप – 2 स्क्रीन के नीचे “वॉलेट” आइकन पर टैप करें।
स्टेप – 3 सबसे पहले दोस्तों आपको पैसे को स्पॉट से फंडिंग में ट्रांसफर करना होगा। फंडिंग में ट्रांसफर करने के लिए ट्रांसफर के विकल्प पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप – 4 ट्रांसफर करने के लिए उस क्रिप्टोक्यूरेंसी को सेलेक्ट करें जिसे आप उपलब्ध विकल्पों की सूची से विथड्रॉ करना चाहते हैं।
स्टेप – 5 उसके बाद अमाउंट फील कर लीजिये। और कन्फर्म ट्रांसफर पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप – 6 वापस से फंडिंग को सेलेक्ट कर लीजिये। फंडिंग को सेलेक्ट करने के बाद सेल्ल करने के लिए P2P को सेलेक्ट कर लीजिये।
स्टेप – 7 सेल्ल के विकल्प को चुन लीजिये। अब डिटेल्स भर ले जैसे की टोटल क्वांटिटी,और पेमेंट मेथड आदि।
स्टेप – 8 डिटेल्स भरने के बाद सेल्ल पर क्लिक कर लीजिये। कन्फर्म सेल्ल आपके स्क्रीन में शो होगा जहा आपको पेमेंट मेथड सेलेक्ट करके आप अपनी डिटेल्स और अकॉउंट नंबर भर लीजिये उसके बाद कन्फर्म पर क्लिक करे।
स्टेप – 9 verification के लिए आपके मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जायेगा उसको दर्ज कर लीजिये। और कन्फर्म सेल पर क्लिक कर लीजिये। अगर आप UPI के द्वारा पेमेंट प्राप्त करना चाहते है तो आप अपना UPI नंबर एंटर करके वेरीफाई करवा के सबमिट कर सकते है। उसके बाद आप कन्फर्म सेल पर क्लिक कर लीजिये।
स्टेप – 10 अब आपको बायर के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा। जैसे ही बायर आपका आर्डर एक्सेप्ट करेगा आपको आपका सेल्लिंग अमाउंट आपके रजिस्टर्ड अकाउंट नंबर पैर भेज दिया जायेगा। अमाउंट प्राप्त करने के बाद आप पेमेंट received पर क्लिक कर लीजिएयेगा।
स्टेप – 11 कन्फर्म करने के बाद आपको फिरसे एक वेरफिकेशन कोड भेजा जायेगा। उसको एंटर करके आप done पर क्लिक कर लीजिये। दोस्तों अब ओका पेमेंट विथड्रॉ हो चूका है।
नोट – अगर आपको फण्ड विथड्रॉ करने की प्रक्रिया के दौरान किसी भी तरह की परेशानी का सामना पढ़े तो आप binanace के हेल्प डेस्क की सहायता ले सकते है।
Binance कितना चार्ज करता है?
Binance एक क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज है जो व्यापक फीस संरचना उपलब्ध कराता है। निम्नलिखित फीस शुल्क Binance द्वारा लिए जाते हैं:
● Binance अकॉउंट ओपनिंग चार्जेज – Binance आपसे किसी भी तरह का अकाउंट ओपनिंग फीस चार्ज नहीं करता।
● Binance क्रिप्टो स्पोट ट्रेडिंग चार्जेज- Binance क्रिप्टो स्पोट ट्रेडिंग फीस 0.10% है। यदि आप बाइनेंस (Binance) के अपने टोकन BNB का उपयोग करते हैं, तो आपको ट्रेडिंग फीस में 25% की छूट मिल सकती है।
● Binance फ्यूचर्स ट्रेडिंग चार्जेज – Binance फ्यूचर्स ट्रेडिंग के लिए फीस 0.02% से शुरू होती है।
● Binance यूएसडी ट्रेडिंग चार्जेज – Binance यूएसडी ट्रेडिंग के लिए फीस 0.5% होती है।
● एनुअल मेंटनेंस चार्जेज – Binance आपसे कोई भी एनुअल चार्जेज मेंटेनेंस चार्जेज नहीं लेता।
Binance ऐप से पैसे कैसे कमाए?
Binance एप्प के माध्यम से पैसे कमाने के कुछ तरीके निम्नलिखित हैं:
● क्रिप्टो ट्रेडिंग: Binance एप्प के माध्यम से आप क्रिप्टो करेंसी ट्रेड कर सकते हैं। आप ट्रेडिंग पेयर्स में इंट्रडे, शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म विकल्प को सेलेक्ट कर सकते हैं।
● एयरड्रॉप और रिवार्ड: Binance एप्प पर अक्सर एयरड्रॉप और रिवार्ड प्रोग्राम्स होते हैं। आप इन प्रोग्राम्स में भाग लेकर क्रिप्टो करेंसी के रूप में टोकन प्राप्त कर सकते हैं। दोस्तों ये टोकन बाद में बेचकर पैसे कमाये जा सकते हैं।
● एफिलिएट मार्केटिंग: Binance एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम के माध्यम से आप दूसरों को Binance एप्प पर ट्रेडिंग करने के लिए आमंत्रित कर सकते हैं और जब वे ट्रेड करेंगे, आपको कमीशन दिया जाता है।
● स्टेकिंग: Binance एप्प में आपको अपनी cryptocurrencies को स्टेक करने का विकल्प भी मिलता है। यह आपको नियमित रूप से वापसी की तुलना में अधिक फीस कमाने की संभावना देता है।
● ICOs में भाग लें: अन्य वित्तीय उपकरणों की तरह, Binance एप्प में भी आप नए ICOs (Initial Coin Offerings) में भाग ले सकते हैं और इन टोकन्स को बेचकर फायदा कमा सकते हैं।
Binance के फायदे हिंदी में?
● बड़ी वॉल्यूम: Binance एक बहुत बड़ी ट्रेडिंग वॉल्यूम एक्सचेंज है, यहां पर आपको बहुत सारे ट्रेडर्स और निवेशक मिलेंगे, जिसे आपको लिक्विडिटी मिलती है। इसका मतलब है कि आपको अपने सिक्कों को खरीदने या बेचने के लिए हमेशा खरीदार या विक्रेता मिलेंगे।
● सुरक्षा: बाइनेंस अपने यूजर्स के लिए बहुत सारे सुरक्षा उपाय प्रदान करता है जैसे कि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन, एंटी-फिशिंग कोड और एसएसएल सुरक्षा प्रदान। इससे आपका खाता और आपके सिक्कों की सुरक्षा बहुत ज्यादा सुरक्षित रहती है।
● नए कॉइन लिस्टिंग: Binance नियमित रूप से नए सिक्कों और टोकन को लिस्ट करता है, जिसे आपको नए अवसर मिलते हैं अपने निवेश को डायवर्सिफाई करने के लिए। इसके अलावा, Binance एक विकेंद्रीकृत एक्सचेंज भी है जिसका नाम है Binance डीईएक्स।
● कार्यक्षमता: Binance का प्लेटफॉर्म बहुत ही यूजर फ्रेंडली है जिसे आपको आसनी से ट्रेडिंग करने में मदद मिलती है।
● कमीशन: Binance का कमीशन बहुत रिज़नेबल है। Binance में आपको ट्रेडिंग करने के लिए बहुत सारे ऑप्शन मिलते हैं जैसे कि स्पॉट ट्रेडिंग, मार्जिन ट्रेडिंग, और फ्यूचर ट्रेडिंग, और सबके लिए कमीशन रेट अलग होता है, और ये सभी रिज़नेबल होते है।
● मल्टीप्ल पेमेंट ओप्शन्स: Binance पर आप कई भुगतान विकल्प जैसे कि क्रेडिट/डेबिट कार्ड, बैंक ट्रांसफर, और अन्य क्रिप्टोकरेंसी से डिपॉजिट कर सकते हैं। इसे आपको अपनी ट्रेडिंग के लिए फंड ट्रांसफर करना आसान हो जाएगा।
● डिस्काउंट और रिवॉर्ड्स: Binance पर ट्रेडिंग के लिए आपको डिस्काउंट और रिवार्ड मिलते हैं जिसे आपको अपना ट्रेडिंग के खर्च कम करने में मदद मिलती है। इसे आपकी ट्रेडिंग लाभप्रदता में वृद्धि होती है।
● एडवांस ट्रेडिंग विशेषताएं: Binance पर एडवांस ट्रेडिंग सुविधाएं जैसे कि लिमिट ऑर्डर, स्टॉप-लिमिट ऑर्डर, मार्जिन ट्रेडिंग, और फ्यूचर ट्रेडिंग उपलब्ध है। दोस्तों ये सभी फीचर ट्रेडर्स को अपनी ट्रेडिंग स्ट्रैटेजी को लागू करने में मदद करते हैं और उनको बेटर रिटर्न दिलाते हैं,
दोस्तो Binance ऐप के यह प्रमुख फायदे है, आसा करते है, की Binance Kya Hai In Hindi (Binance App Details In Hindi) से संबंधित यह जानकारी आपको पसंद आई होगी।
Binance क्या है से संबंधित FAQS
क्या बिनेंस ऐप सुरक्षित है?
जी हां बिनेंस ऐप एक सुरक्षित ऐप है, यदि आप बिटकॉइन या क्रिप्टो करेंसी में ट्रेड करना चाहते है, तो आप बिनेंस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या बिनेंस एक प्रतिष्ठित कंपनी है?
जी हां बिनेंस एक प्रतिष्ठित एवं सुरक्षित कंपनी है, 2017 में इस कंपनी को स्थापित किया गया है, यदि आप क्रिप्टो और बिटकॉइन में ट्रेड करना चाहते है, तो बिनेंस का इस्तेमाल कर सकते है।
क्या भारत में बिनेंस काम करता है?
जी हां भारत में बिनेंस काम करता है, आप भारत में रहकर बिनेंस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है और इसकी मदद से ट्रेड कर सकते है।
निष्कर्ष : Binance Kya Hai In Hindi ?
आज की इस पोस्ट में हमने आपको Binance Kya Hai In Hindi (Binance App Details In Hindi) बताया है। साथ ही में हमने आपको Binance Kya Hai In Hindi बारे में भी बताया है। आशा करते है की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होगी। अगर Binance Kya Hai In Hindi (Binance App Details In Hindi) से जुडी यह पोस्ट पसंद आयी है,
तो इस पोस्ट को अपने और भी दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिये, अगर आपको Binance क्या है से संबंधित जानकारी समझ में न आयी हो तो आप हमसे कमेंट्स के द्वारा पूछ सकते है, और अगर कोई सुझाव हमारे लिए है तो वो भी हमे जरूर कमेंट्स के द्वारा बताइएगा।
I am learner . I want to do business on finance. Guide me, thanks.
Thanks 🙏